Darbhanga News: केवटी. मुख्यालय के समीप हाट से निकट 71 लाख रुपए से निर्मित सद्भाव मंडप भवन अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पा रहा है. भवन के मुख्य दरवाजे पर ताला लगा है. गेट जंग की भेंट चढ़ रहा है. वहीं परिसर में घास-फूस उग आये हैं. निर्माण के पांच वर्ष बाद भी इसके नहीं खुलने की वजह से भवन क्षतिग्रस्त होने लगा है. मालूम हो कि नौ सितंबर 2019 को तत्कालीन विधायक फराज फातमी ने सद्भाव मंडप भवन का शिलान्यास किया था. इसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से 71 लाख 18 हजार 729 रुपए की लागत से चार कमरे, एक हॉल, बाथ रूम से सुसज्जित सद्भाव मंडप भवन का निर्माण खादी भंडार की जमीन पर किया गया था. वहीं लोगों को जानकारी दी गयी थी कि इस मंडप में सभी जाति व धर्म के लोग सार्वजनिक कार्य करेंगे. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि सद्भाव मंडप अल्पसंख्यक कोटा से प्रखंड परिसर में बनना था, लेकिन इसे विवाह भवन कहकर केवटी खादी भंडार में बना दिया गया. उस समय समाज के सभी प्रबुद्ध लोगों को विवाह भवन बनने की जानकारी दी गयी, लेकिन बनने के कुछ दिनों के बाद वर्ष 2020 में कोरोना के समय से ही प्रशासन द्वारा इसके भवन में ताला बंद कर दिया गया. वर्ष 2021 के जुलाई महीना में बारिश के समय केवटी निवासी भोला महतो की माता का देहांत होने के बाद उसमें भोज करने के लिए तत्कालीन मुखिया और बीडीओ से भवन की चाबी मांगी गयी तो उन्होंने मना कर दिया. बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से अल्पसंख्यक समाज के लिए विवाह भवन बनाया गया है. बीडीओ द्वारा ताला लगा दिया गया है. स्थानीय गोपाल प्रसाद गुप्ता, अशोक मंडल, साकेत चौधरी, चंदन महतो सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि सद्भाव मंडप का ताला नहीं खोला गया तो जन आंदोलन शुरू किया जायेगा. इस संबंध में पूछने पर स्थानीय मुखिया रुबी कुमारी ने कहा कि प्रशासन को सद्भाव मंडप का भवन मुखिया को सौंप देना चाहिए, जिससे सार्वजनिक कार्य इस भवन में आयोजित हो सके. भवन के नहीं खुलने से धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो जायेगा. बीडीओ बीडीओ चन्द्र मोहन पासवान ने बताया कि उन्हें सद्भाव मंडप भवन से संबंधित कोई जानकारी नहीं है. इधर इस संबंध में पूछने पर पूर्व विधायक फराज फातमी ने बताया कि सद्भाव मंडप भवन इसलिए बनाया गया था कि इसमें सभी जाति व धर्म के लोग सार्वजनिक कार्य कर सकें, लेकिन दुर्भाग्य से यह भवन राजनीति का शिकार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

