बिरौल. सोनपुर गांव में सोमवार की दोपहर भीषण आग लग गयी. इसमें करीब आधा दर्जन घर समेत उसमें रखे नकद रुपया, अनाज, कपड़े, बर्तन, बाइक, पंपिंग सेट आदि जल गये. करीब 10 लाख रुपये की संपत्ति आग की भेंट चढ़ गयी.
जानकारी के अनुसार हुलन पासवान की पत्नी श्रीवती देवी खाना बनाकर बाहर निकली थी. इसी दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी ने घर में आग पकड़ ली. जबतक वह कुछ समझ पाती, आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आसपास के ग्रामीणों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की, लेकिन पछुआ हवा के कारण आग तेजी से फैल गयी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की. हालांकि दमकल के जाने के बाद दिनेश पासवान और रंजय पासवान के घरों में भी आग फैल गयी. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और तीनों घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. रंजय पासवान की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बताया कि उन्होंने हाल ही में ग्रुप से दो लाख रुपये लोन लिया था, जो जल गया. इसके अलावा, दरवाजे पर खड़ी बाइक भी जल गयी. राजस्व कर्मचारी हिमांशु कुमार ने बताया कि तीन घरों में आधा दर्जन परिवार रह रहे थे, जिनका सबकुछ जलकर खाक हो गया. घटना स्थल पर पहुंचे समाजसेवी होरिल पासवान ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द सहायता देने की मांग की.गढ़ैपुरा गांव में अगलगी में तीन घर जलकर राख
कुशेश्वरस्थान पूर्वी. गढ़ैपुरा गांव में सोमवार की दोपहर अगलगी की घटना में तीन घर जलकर राख हो गये. अगलगी की घटना में घर में रखे अनाज, कपड़ा सहित अन्य कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गये. जानकारी के अनुसार खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से आनंदी यादव के घर में आग लग गयी और देखते ही देखते गोपाल यादव और मुकेश यादव के घर को अपनी चपेट में ले ली. आग की लपट देख कर ग्रामीण पहुंचे व अपने संसाधनों से आग बुझाने में जुट गये. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. लेकिन, तबतक घर के सभी सामान जलकर राख हो गये. घटना की सूचना अंचल प्रशासन को दी गयी. सीओ गोपाल पासवान ने अगलगी की घटना का पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़ित परिवारों को तत्काल एक-एक पॉलीथिन सीट तथा कम्बल दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

