Darbhanga News: दरभंगा. प्रदेश सरकार की पिछड़ा एवं अतिपछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री रमा निषाद ने शुक्रवार को विभागीय छात्रावासों का निरीक्षण किया. इस क्रम में राज उवि परिसर स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर कल्याण छात्रावास का मुआयना करते हुए वहां की व्यवस्था को देखा. भवन की स्थिति, साफ-सफाई, छात्रों को मिल रही सुविधा एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था की पड़ताल की. जरूरी सुधार को लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया. मंत्री निषाद ने कहा कि पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा, बेहतर शैक्षिक माहौल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य है. इसमें लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी अधिकारियों को प्रतिवद्धता के साथ काम करना होगा. सरकार की ओर से छात्रों को हर जरूरी सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इस दौरान अधिकारियों ने संसाधनों एवं अन्य जरूरतों की जानकारी देते हुए निर्धारित समय में सुधार कार्य पूर्ण करने का भरोसा दिया. इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी अनिल सिन्हा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे. इससे पूर्व भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी मुकुंद कुमार चौधरी ने मंत्री का पाग-चादर से अतिथिगृह में अभिनंदन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

