Darbhanga News: दरभंगा. कादिराबाद सरकारी बस डिपो से दो दिनों से बसों का परिचालन बंद है. बसों के चालक व कंडक्टर ने हड़ताल कर दिया है. इनका कहना है कि वेतन रोकने के विरोध में वे आंदोलन कर रहे हैं. वहीं प्रबंधन का कहना है कि मुख्यालय से दो कर्मियों को काम से हटा दिया गया है. इसके विरोध में आंदोलन किया जा रहा है. हड़तालियों का कहना है कि जब तक वेतन का भुगतान नहीं किया जाएगा और मुख्यालय से की गई कार्रवाई पर पुनर्विचार नहीं होगा, तब तक बसों का संचालन शुरू नहीं किया जाएगा. आंदोलन से सरकार को करीब पांच लाख रुपये के राजस्व के नुकसान की बात कही जा रही है. वहीं यात्रियों को परेशानी हो रही है.
अनुशासनात्मक कार्रवाई बना कारण
स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल की असली वजह कर्मियों पर की गयी कार्रवाई है. लापरवाही की वजह से कुछ कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कदम उठाये गये हैं. वेतन रोकने का कोई मुद्दा नहीं है. चालक और कंडक्टर बस इसलिए नहीं चला रहे, क्योंकि उनके सहकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई हुई है.रोजाना करीब 21 बसों का होता परिचालन
जानकारी के अनुसार कादिराबाद डिपो से रोजाना 21 बसें पटना, मुजफ्फरपुर, कुशेश्वरस्थान, झंझारपुर, मधुबनी, सुपौल, निर्मली, चंदनपट्टी आदि जगहों के लिए चलायी जाती है. परिचालन ठप हो जाने से हजारों यात्री परेशान हैं. यात्रियों को निजी बसों और ऑटो पर निर्भर होना पड़ रहा है. इससे न केवल किराया अधिक देना पड़ रहा है, बल्कि भीड़ भाड़ और असुविधा का सामना भी करना पड़ रहा है.कहते हैं अधिकारी
पटना प्रशासक द्वारा दो कर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गयी है. इसे लेकर सभी स्टाफ मिलकर बस संचालन में गतिरोध उत्पन्न कर रहे हैं. इसकी सूचना विभाग को दे दी गयी है. वेतन रोकने की कोई बात नहीं है.अशोक कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

