Darbhanga News: बिरौल. बिहार शिक्षा परियोजना के तहत 24 दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय में किया जा रहा है. इसके तहत कराटे प्रशिक्षक लालटून पासवान छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण दे रहे हैं. इस दौरान बीइओ कुन्दन कुमार ने छात्राओं को आत्मरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से बताया. कहा कि आधुनिक दौर में लड़कियों के लिए आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है. कराटे जैसी कला सीखने से आत्मविश्वास बढ़ता है. इसे सभी विद्यालयों में बढ़ावा दिया जाना चाहिए. मौके पर विद्यालय के एचएम संजय कुमार चौधरी, शिक्षक तिरुपति सहनी, राकेश कुमार, वसीम अहमद, पारुल कुमारी, कुमारी रोजी, शाइस्ता, मुकुन्द कुमार दत्त, शगुफा, प्रशांत कुमार श्रीवास्तव, गीतू कुमारी सिन्हा, डॉ पंकज कुमार झा, सोनाली प्रिया, अंशु कुमारी, इन्दु कुमारी, नीतीश कुमार, चांदनी कुमारी, अभिषेक कुमार, सागर कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

