Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में बिरौल प्रखंड के किचका गांव में शुक्रवार को एक नाबालिग लड़की ने हाई-टेंशन बिजली के टावर पोल पर चढ़कर प्रेमी से शादी की मांग कर गांव में सनसनी फैला दी. घंटों तक अफरातफरी मची रही और स्थानीय लोग व पुलिस दबी-सांसें लेकर घटना की निगरानी करते रहे.
पोल पर हाईवोल्टेज ड्रामा
लड़की टावर पर चढ़कर प्रेमी को बुलाने लगी और लगातार जोर-जोर से चिल्लाने लगी. उसने शादी से इनकार करने पर जान देने की धमकी दी. आसपास की भीड़ ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस भी लड़की को नीचे लाने में असमर्थ रही. लड़की प्रेमी को बुलाती रही और टावर से कूदने की धमकी देती रही, जिससे गांव में तनाव का माहौल बना रहा.
साहसिक युवक ने बचाई जान
घंटों बाद लड़की के प्रेमी को बुलाया गया। प्रेमी ने शादी का वादा किया, जिससे लड़की शांत हुई. उसी दौरान गांव का एक युवक टावर पर चढ़ा और समझा-बुझाकर लड़की को नीचे उतारा. इस कार्रवाई से लड़की और भी सुरक्षित हुई और लोगों ने राहत की सांस ली.
पुलिस हिरासत में दोनों
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लड़की और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. लड़की नाबालिग है, इसलिए अभी उनकी शादी कराना संभव नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों एक ही समुदाय के हैं, इसलिए भविष्य में बालिग होने पर शादी संभव है. क्योंकि टावर समस्तीपुर जिले में स्थित है, इसलिए समस्तीपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. घटना ने स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों दोनों के लिए चिंता और सावधानी की चेतावनी बढ़ा दी है.
Also Read: पटना में E-रिक्शा चालक को कोल्डड्रिंक पिलाकर लूटा! बदमाश रिक्शा और पैसा लेकर फरार

