Darbhanga News: कमतौल. थाना क्षेत्र में प्रेमी द्वारा दवा खिलाने के बाद गर्भपात नहीं होने पर प्रेमिका को जहर खिलाने का मामला प्रकाश में आया है. इससे प्रेमिका की मौत हो गयी. घटना बीते 22 अगस्त की है. युवती घर में अकेले रह रही थी. इस संबंध में उसकी भाभी ने जहर खिलाकर हत्या व बलपूर्वक दाह संस्कार करने की शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उसके प्रेम विदेशी महतो सहित श्याम महतो, सुनैना देवी, हीना देवी, सोनी देवी, छोटू कुमार महतो को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में कहा गया है कि उसकी सास की मृत्यु हो चुकी है. पति, देवर व ससुर जीविकोपार्जन के सिलसिले में परदेस में रहते हैं. गर्भवती होने के कारण वह अपने मायके में थी. ननद घर में अकेली रह रही थी. ननद पढ़ी-लिखी नहीं थी.
पड़ोसी से चल रहा था प्रेम-प्रसंग
प्राथमिकी में कहा है उनकी ननद का प्रेस प्रसंग विदेशी कुमार महतो के साथ चल रहा था. इसी क्रम में ननद गर्भवती हो गई. 22 अगस्त को विदेशी ने ननद को गर्भपात की दवा खिलायी. गर्भपात नहीं होने पर सभी आरोपितों ने साजिशन सल्फास लाकर ननद को दिया और खाने के लिए कहा. उसे बताया गया कि इससे गर्भपात हो जाएगा. अनपढ़ होने के कारण वह दवा और जहर में अंतर नहीं समझ पायी. तबीयत बिगड़ने पर टेकटार में डॉक्टर के पास ले जाया गया.मरने से पूर्व युवती ने भाभी को बतायी आपबीती
उसकी भाभी का कहना है कि किसी ने उनको फोन पर घटना की जानकारी दी. फिर वह अपने भाई के साथ मायके से ससुराल और फिर टेकटार पहुंची. वहां ननद जिंदगी की जंग लड़ रही थी. पूछे जाने पर ननद ने सभी बातों की जानकारी दी. महिला का कहना है कि उसने बातचीत की वीडियो भी बनायी. 23 अगस्त को सुबह ननद की मौत हो गयी. पति और ससुर के आने के बाद दाह संस्कार की बात कही, जिसे आरोपितों ने नहीं मानकर जबरन दाह-संस्कार कर दिया. पुलिस में शिकायत करने पर पति समेत उसकी हत्या की धमकी दी.कहते हैं थानाध्यक्ष
घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. अभी तक किसी को पकड़ा नहीं गया है. मामले की जांच की जा रही है. संजीव कुमार चौधरी, थानाध्यक्षडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

