Darbhanga News: दरभंगा. आरपीएफ के स्कॉट पार्टी ने शनिवार को बड़ी कामयाबी हासिल की. समस्तीपुर जा रही सवारी ट्रेन से 23 किलो से अधिक गांजा बरामद किया. हालांकि इस मामले में किसी भी तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो सकी. जब्त गांजा की कीमत 12 लाख रुपये आंकी जा रही है. आरपीएफ ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर जब्त गांजा जीआरपी के हवाले कर दिया. इस मामले में तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी गयी है. जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह करीब 6.30 बजे 15284 सवारी गाड़ी जयनगर से समस्तीपुर जा रही थी. ट्रेन की स्कॉटिंग के लिए आरपीएफ के सहायक उपनिरीक्षक उमेश कुमार गौतम एवं प्रधान आरक्षी सुभाष चंद्र सिंह तैनात थे. सकरी स्टेशन से ट्रेन खुलने के पश्चात जांच के क्रम में जब दोनों इंजन से आगे पांचवीं बोगी में पहुंचे तो सीट संख्या 68-69 के नीचे दो बैग पड़े थे. सीट पर कोई बैठा हुआ नहीं था. बोगी में मौजूद यात्रियों से पूछताछ कर किसी ने अपना स्वामित्व नहीं बताया. संदेह होने पर जब टटोला गया तो संदिग्ध वस्तु की आशंका हुई. सूंघने पर गांजा जैसा गंध मालूम पड़ा. इसकी सूचना आरपीएफ इंस्पेक्टर पुखराज मीणा को दी. उनके निर्देश पर तत्काल प्लेटफार्म ड्यूटी में तैनात सहायक उपनिरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी राम कुमार सिंह, जीआरपी की नंदिनी कुमारी, सिपाही धनजी मौके पर पहुंचे. इन सभी ने मिलकर फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी करते हुए सामान को उतारा. बैग खोलकर जांच करने पर पॉलीथिन में गांजा सरीखा पदार्थ दिखा. इसके बाद सामग्री को दरभंगा जंक्शन लाया गया. इसका वजन करने पर गांजा 23.680 किलो बरामद हुआ. इसकी जब्ती सूची तैयार कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया. जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि इस मामले में 165/25 कांड अंकित कर जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

