Darbhanga News: दरभंगा. राज्य खेल प्राधिकरण व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम मधेपुरा में 16 से 18 नवंबर तक आयोजित राज्य स्तरीय (अंतर-प्रमंडलीय) विद्यालय कराटे बालक प्रतियोगिता में दरभंगा प्रमंडल के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चार स्वर्ण पदक अपने नाम किए.अंडर-14 वर्ग के 30–35 किलोग्राम भार वर्ग में असफंद अहमद, अंडर-17 के 58–62 किग्रा वर्ग में मो. समून, 66–70 किग्रा वर्ग में प्रेयांश तथा अंडर-19 के 50–54 किग्रा वर्ग में युवराज आदर्श ने स्वर्ण पदक जीतकर जिला का नाम रोशन किया है. चारों खिलाड़ियों का चयन 69वीं राष्ट्रीय विद्यालय कराटे बालक प्रतियोगिता के लिए बिहार टीम में किया गया है. खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय प्रशिक्षक मुकेश मिश्र को दिया. जिला खेल पदाधिकारी परिमल ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

