10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: हाइकोर्ट के पूर्व जज को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

Darbhanga News: दरभंगा मेडिकल कॉलेज प्रांगण में एनाटोमी विभाग द्वारा आयोजित नेटकॉन-72 का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को संपन्न हो गया.

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा मेडिकल कॉलेज प्रांगण में एनाटोमी विभाग द्वारा आयोजित नेटकॉन-72 का राष्ट्रीय अधिवेशन रविवार को संपन्न हो गया. इस वर्ष डीएमसीएच ने अपने 100वें सालगिरह का भी भव्य आयोजन किया. सम्मेलन में भारत के प्राय: सभी राज्यों से आए चिकित्सकों के साथ ही मलेशिया, नेपाल और दुबई से आए विशेषज्ञों ने भाग लिया. 13 नवंबर को सीएमइ और छह विभिन्न विषयों पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और आर्यभट्ट विश्वविद्यालय के भूतपूर्व कुलपति डॉ एसपी सिंह थे.

आइवीएफ वर्कशॉप में 65 डेलीगेटस ने लिया भाग

डॉ जितेन्द्र कुमार ने आइवीएफ वर्कशॉप का संचालन किया. इसमें 65 डेलीगेट्स ने भाग लिया. प्लांटेशन वर्कशॉप में 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. केरल से आए हरिकृष्ण ने संचालित किया. जेनेटिक्स वर्कशॉप में 30 डेलीगेट शामिल हुए. दिल्ली एम्स की डॉ रिमा दादा और डॉ मनोज कुमार ने एविडेंस-बेस्ड वर्कशॉप को कंडक्ट किया. क्वालिटी इंश्योरेंस वर्कशॉप को आइजीआइएमएस के प्रिंसिपल डॉ रंजीत गोहा ने संचालित किया, जिसमें 15 प्रतिभागी शामिल हुए. माइक्रोमेट्री वर्कशॉप का संचालन डॉ योगेश सोंटगे (जिपमेर, पुडुचेरी) और डॉ उज्वला भरनाकारकर (एम्स कल्याणी, कोलकाता) ने किया. वहीं एविडेंस-बेस्ड एनाटॉमी वर्कशॉप को एम्स पटना के डॉ आदिल असगर ने संचालित किया, जिसमें 15 डेलीगेट्स ने भाग लिया. दिन में दो गेस्ट लेक्चर के उपरांत नेटकॉन-72 का विधिवत उद्घाटन पटना हाइकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अरुण कुमार ने किया. इसके बाद लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हाइकोर्ट के पूर्व जज जस्टिस डॉ एचडी जोशी को प्रदान किया गया. पिछले वर्ष सर्वश्रेष्ठ पेपर प्रेजेंटेशन के लिए एएसआइ द्वारा डॉ नवीन कौर बेदी को सम्मानित किया गया. एसपी सिंह ऑडिशन अवार्ड के अंतर्गत डॉ विश्राम सिंह ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया.

पहली बार एनाटॉमी क्विज का आयोजन

एनाटॉमी के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय एनाटॉमी क्विज का आयोजन किया गया. इसका प्रायोजन श्रीनारायण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, सहरसा ने किया. इसमें दिल्ली, कोलकाता, सहरसा, दरभंगा, पटना और नालंदा के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्विज मास्टर राज चुंदर बने. जज के रूप में डॉ महेंद्र कुमार पंत (एम्स कोलकाता), डॉ सीतल जोशी (अल्मोड़ा, उत्तराखंड) और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज दिल्ली की डॉ अपूर्वा पात्रा व डॉ सुषमा तोमर उपस्थित रहीं.

आयुष्मान मजूमदार ने क्विज में मारी बाजी

14 नवंबर को आयोजित यूजी क्विज के परिणाम घोषित किये गये. प्रथम स्थान वैद्य सेना टीम के आयुष्मान मजूमदार को मिला, जिन्हें 15 हजार प्रदान किये गये. द्वितीय स्थान धनवंतरी टीम की हर्षिता स्वस्तिक और आरूषी को मिला, जिन्हें 10 हजार का पुरस्कार दिया गया. तृतीय स्थान अमृत टीम की साक्षी कुमारी और शालिनी सुमन को मिला, जिन्हें आठ हजार प्रदान किए गए. चतुर्थ स्थान श्री नारायण मेडिकल कॉलेज सहरसा की टीम आयुष्मान को मिला, जबकि पंचम स्थान संजीवनी टीम (नालंदा मेडिकल कॉलेज) को मिला.

पेपर प्रेजेंटेशन व विशेष व्याख्यान का आयोजन

दोपहर बाद तीन बजे से शाम पांच बजे तक ओरल और पेपर प्रेजेंटेशन हुए तथा दो विशेष व्याख्यान भी आयोजित किए गए. 15 तारीख को प्रथम राष्ट्रीय एनाटॉमी पीजी क्विज का आयोजन किया गया. क्विज मास्टर डॉ योगेश सोंटगे और डॉ रंजीत गोहा थे. जज के रूप में मुंबई से डॉ अंजलि सबनीश और एम्स भुवनेश्वर की डॉ मनीषा गायकवार मौजूद रहीं. इस प्रतियोगिता में तृतीय स्थान डॉ मानस एस और डॉ वनजाक्षी को मिला. द्वितीय स्थान डॉ भावधरानी और डॉ मोनिका एस को दिया गया. प्रथम स्थान डॉ निजाम और डॉ कविता (ईएसआईसी एमसी बेंगलुरु) को मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel