Darbhanga News: सदर. भालपट्टी थाना क्षेत्र के दुलारपुर गांव में गुरुवार की देर रात एक चाय-नाश्ता की दुकान में गैस सिलिंडर फट गया. विस्फोट से लगी आग में दुलारपुर निवासी रघुनी यादव के पुत्र राजू यादव के फूस के मकान समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर पूरी तरह राख हो गये. बताया जाता है कि राजू यादव अपने घर में ही चाय-नाश्ता की दुकान चलाता था. रात में दुकान बंद करने के कुछ समय बाद जोरदार धमाका हुआ. पड़ोसी आवाज सुनकर बाहर निकले तो दुकान व घर से आग की लपट उठ रही थी. ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर काबू पायी, लेकिन तबतक घर समेत उसमें रखे सभी सामान जलकर राख में तब्दील हो गये. सूचना पर भालपट्टी थानाध्यक्ष निक्कू कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सिलिंडर ब्लास्ट होने के कारण घर समेत दुकान व उसमें रखे सामान जल गये. इस घटना से पीड़ित खुले आसमान के नीचे आ गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

