Darbhanga news: दरभंगा. महिला पुलिसकर्मी से छेड़छाड़ के आरोप में मोरो थाना के दारोगा को एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने निलंबित कर दिया है. जिस दिन दारोगा ने छेड़खानी की उस दिन वह थानाध्यक्ष के प्रभार में था. एसएसपी ने बताया कि महिला थानाध्यक्ष के समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस अवधि में उनका मुख्यालय पुलिस केंद्र लहेरियासराय रहेगा.
रात में कमरे में घुसकर की छेड़छाड़, शोर मचाने पर भागा
दारोगा पर एक दिसंबर की रात महिला पुलिसकर्मी के साथ उसके कमरे में जाकर छेड़छाड़ करने का आरोप है. बताया जाता है कि महिला के शोर मचाने पर अन्य सहकर्मी वहां जुट गये. इसके बाद आरोपित दारोगा वहां से निकल गया. महिला पुलिसकर्मी की ओर से वरीय अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गयी. वरीय अधिकारी के निर्देश पर दारोगा के खिलाफ पीड़ित महिला पुलिसकर्मी की ओर से मोरो थाने में मामला दर्ज कराया गया. इसके बाद एसएसपी ने आरोपित दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. बताया जाता है कि जिस दिन की यह घटना है, उस दिन मोरो थानाध्यक्ष दिव्या ज्योति कुमारी अवकाश पर थीं. उस दिन दारोगा ही प्रभार में था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

