Darbhanga News: दरभंगा. पूस माह आरंभ हो चुका है, लेकिन अभी तक ठंड जवान नहीं हुई है. इस बार धीरे-धीरे ठंड में इजाफा होता जा रहा है. मौसम ने सभी पूर्वानुमान को अभी तक गलत साबित किया है. भीषण शीतलहर, कड़ाके की ठंड, घना कोहरा सरीखी समस्या से लोगों को जूझना नहीं पड़ा है, लेकिन कनकनी में इजाफा आरंभ हो गया है. फिलहाल सुबह एवं शाम में ठंड का अधिक एहसास हो रहा है. वैसे सोमवार को धूप मद्धम रही, जिससे आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बता दें कि अभी तक तापमान का पारा सामान्य से उपर ही रह रहा है. सोमवार को औसतन अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक रहा. गत रविवार को भी तापमान सामान्य से हल्का ज्यादा दर्ज किया गया था. वैसे किसानों के नजरिए से ठंड में इजाफा नहीं होना फसलों के लिए अच्छा संकेत नहीं है, लेकिन बच्चों एवं बुजुर्गों के लिए मौसम मेहरबान बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

