Darbhanga News: बहादुरपुर. गेहूं का बीज अंकुरित नहीं होने को लेकर किसान मुआवजे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन करेंगे. नौ दिसंबर से पनसिहा चौक स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बेमियादी धरना-प्रदर्शन का किसानों ने सोमवार को निर्णय लिया. रामभद्रपुर पंचायत के श्रीरामपुर पिपरा निवासी किसान धनंजय कुमार सिंह व पंसस गंगा प्रसाद साहु ने इसे लेकर डीएओ को आवेदन दिया है. कहा है कि प्रखंड क्षेत्र के किसानों को विभिन्न कंपनियों के गेहूं की बीज उपलब्ध कराये गये थे. ये बीज बोआई के 10 से 15 दिनों बाद भी अंकुरित नहीं हुए हैं. इससे किसानों को खेतों की जुताई, खाद-बीज, मजदूरी में हुए खर्च बेकार चले गये हैं. वहीं खेतों की नमी समाप्त हो जाने के कारण अगली बोआई का समय नहीं रहने के कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों ने इसकी सूचना विभिन्न माध्यमों से कृषि कार्यालय को दी, लेकिन अभी तक कृषि पदाधिकारी या विभाग द्वारा किसी तरह की पहल नहीं की गयी है. इसे देखते हुए किसानों ने कृषि विभाग की लापरवाही के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने बताया कि मांग पूरी होने तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

