Darbhanga News: बिरौल. प्रखंड क्षेत्र के किसान इस बार आम की फसल से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे. मंजर तो शानदार था, लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ी और बारिश की कमी हुई, आम के टिकोले झड़ने लगे. अब किसानों के लिए यह चिंता का विषय बन गया है. उझटी, पोखराम, सहसराम, पड़री, पटनिया, बैरमपुर और रसलपुर जैसे गांवों के किसान इस संकट का सामना कर रहे हैं. रणधीर चौधरी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा आम का मंजर तो बहुत अच्छा था, लेकिन बिना बारिश के अब फलों का झड़ना शुरू हो गया है. पूरी उम्मीद के साथ आम की फसल की देखभाल कर रहे थे, लेकिन अब हालत ये हो गई है कि पूरी तरह निराश हो गये हैं. अगर बारिश जल्द नहीं हुई, तो आम की पूरी फसल बर्बाद हो जाएगी. इसी प्रकार भास्कर चौधरी ने भी स्थिति को चिंताजनक बताया. कहा कि इस बार आम से अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद थी, लेकिन बिना पानी के फसल को बचाने के लिए केवल दवा का छिड़काव किया जा रहा है. फिर भी स्थिति में कोई खास सुधार नहीं हो रहा. गोविंद शर्मा ने कहा कि हमने पंपसेट से पेड़ों में पानी भी दिया, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

