Darbhanga News: बेनीपुर. सरकार जहां किसानों को पैक्स के हाथों धान बेचने तथा उनके खातें में 24 घंटे के अंदर पैसा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है, वहीं अनुमंडल के अलीनगर प्रखंड के मोतीपुर के किसान पैक्स के माध्यम से धान बेचने के बाद पिछले एक साल से पैसे के लिए दर-दर भटक रहे हैं. इसे लेकर बुधवार को मोतीपुर के आधा दर्जन से अधिक किसान बेनीपुर बीसीओ कार्यालय पहुंचे. अलीनगर के बीसीओ अमित कुमार को आवेदन सौंप बेचे गए धान की राशि दिलाने की गुहार लगायी. इस दौरान संबंधित पैक्स अध्यक्ष भी वहां मौजूद थे. किसान रामसागर यादव, रामलाल यादव, दानी साहु, लालटुनी यादव, ईश्वर साह, चुल्हाइ यादव, भिखारी यादव आदि ने कहा कि वर्ष 2024 में पैक्स से धान बेचा. सालभर गुजर जाने के बावजूद अभीतक राशि किसानों के खाते में नहीं आयी है. बार-बार कहने पर पैक्स अध्यक्ष ने आज-कल करते हुए साल गुजार दिया. इस कारण इस बार किसान पैक्स में धान बेचने के बजाय निजी व्यापारियों के हाथों औने-पौने दामों में फसल बेचने के लिए मजबूर हो गये हैं इस संबंध में बीसीओ अमित कुमार ने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें आज ही मिली है. वैसे वर्ष 2024 में जितने किसानों से ऑन रिकॉर्ड धान खरीद की गयी, किसीका पैसा बकाया नहीं है. किसानों से शिकायत मिली है. अब इस दिशा में विधि-सम्मत कार्रवाई की जायेगी. वहीं पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने कहा कि चार लॉट का सीसी मिला था. चावल रोटेशन के आधार पर छह लॉट धान खरीद की गयी, परंतु पैसा समाप्त हो जाने के कारण इन किसानों का भुगतान नहीं हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

