Darbhanga News: जाले. इ-किसान भवन में मंगलवार को अनुदानित दर पर गेहूं की बीज खरीदने के लिए महिला किसानों की भीड़ लगी रही. विभिन्न गांव से दर्जनों की संख्या में महिला व कुछ पुरुष किसान गेहूं बीज के लिए पहुंचे थे. किसानों ने बताया कि अबतक डीबीडब्ल्यू 187 व 3086 प्रभेद के बीज मिल रहे थे. एक किसान ने बताया कि सूचना मिली कि एचडी 2967 प्रभेद की बीज आने वाला है. जानकारी लेने इ-किसान भवन पहुंचा तो यहां 2967 प्रभेद की बीज बंटवारा होते देख पंक्तिबद्ध हो गये. वहीं बीज विक्रेता मनीष कुमार ने बताया कि पूर्व में डीबीडब्ल्यू 187 प्रभेद का 420 क्विंटल तथा 3086 प्रभेद का 240 क्विंटल जिला से आया था. वहीं अब एचडी 2967 प्रभेद के 340 क्विंटल आया है. बताया कि बीजों का बंटवारा कृषि समन्वयक व किसान सलाहकार की उपस्थिति में किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

