Darbhanga News: जाले. प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन में अनुदानित दर पर गेहूं के बीज के लिए किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ अत्यधिक होने के कारण बीज वितरण करने वाले डीलर को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस संबंध में बीएओ प्रेमनाथ सिंह ने बताया कि अनुदानित दर पर मसूर बीज का वितरण 13 नवंबर से शुरू हुआ. अभीतक 93 क्विंटल बीज का वितरण किया गया है. वहीं कृषि विभाग द्वारा 854 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है. इसमें 420 क्विंटल डीबीडब्ल्यू 187 प्रभेद के बीज का वितरण किया जा रहा है. गुरुवार को पुनः विभाग द्वारा 250 क्विंटल 3086 प्रभेद की गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया है, जिसका वितरण किया जा रहा है. बीएओ ने बताया कि अभीतक 670 क्विंटल गेहूं का बीज उपलब्ध कराया जा चुका है. वहीं 184 क्विंटल गेहूं की बीज एक-दो दिनों में उपलब्ध होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 22 नवंबर से सभी पंचायतों में किसान चौपाल का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

