17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के दरभंगा में फर्जी ADM समेत 4 गिरफ्तार, नशे में धुत होकर कार्यक्रम में मांग रहे थे VIP सेवा

Bihar News: बिहार के दरभंगा में एक कार्यक्रम में आए फर्जी ADM समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जानिए क्या है मामला...

बिहार के दरभंगा में एक फर्जी एडीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिले के सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलान रिसोर्ट में एक कार्यक्रम चल रहा था जिसमें ये लोग भी शामिल हुए. नशे में धुत युवक खुद को समस्तीपुर का एडीएम बताने लगा और धौंस जमाने लगा. कार्यक्रम में खुद व अपने साथ आए लोगों के लिए वीआइपी ट्रिटमेंट की वह डिमांड कर रहा था. इसकी सूचना पुलिस को मिली तो फर्जी एडीएम सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. पूरा वाक्या सीसीटीवी में कैद हुआ है.

दरभंगा में फर्जी एडीएम बनकर दोस्तों के साथ आया युवक

दरभंगा जिले के सोनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दलान रिसोर्ट में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. रिसोर्ट के मालिक व भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने बताया कि उनके कुछ मेहमान इस कार्यक्रम में आने वाले थे. इस दौरान वो खुद भी वहीं मौजूद थे. भाजपा नेता ने बताया कि एक व्यक्ति जो खुद को आइएएस अधिकारी बता रहा था और समस्तीपुर में एडीएम के पद पर खुद की तैनाती बता रहा था वो मुलाकात करने आया. पता करने पर मालूम हुआ कि उसने दिनभर भाजपा नेता के स्टाफ और पीएम से फोन पर बात करके वीआईपी ट्रीटमेंट की मांग की थी. मुफ्त में अपने साथियों को एंट्री दिलाने कह रहा था. सभी लोग शराब के नशे में थे.

ALSO READ: Video: जदयू विधायक ने भाजपा जिलाध्यक्ष को खदेड़ा, गोपाल मंडल ने आगे की कुर्सी से उठाकर पीछे भगाया

क्या है मामला?

दलान रिसोर्ट के मालिक व भाजपा नेता मृदुल शुक्ला ने बताया कि इन लोगों की हरकत गलत थी. कार्यक्रम के लिए आए कलाकारों की फोटो वीडियो पर्दे के पीछे जाकर बनाने लगे थे. जिसके बाद हमारे गार्ड व कर्मियों ने रोकटोक की तो वो रौब झाड़ने लगे. राहुल नाम के एक युवक के कमर में पिस्टल था. पुलिस मौके पर आयी और चार लोगों को गिरफ्तार किया. तीन लोग फरार हो गए.

चुनाव लड़ने के बारे में भी भाजपा नेता से पूछा

भाजपा नेता ने बताया कि वह व्यक्ति मेरे पास और बैठा और मुझसे पूछने लगा कि आप दरभंगा शहर से चुनाव लड़ने वाले हैं? जिसपर मैनें कहा कि अगर टिकट मिलेगा तो जरूर लड़ेंगे. जिसपर उसका जवाब था कि -‘वो तो आपको नहीं मिलने वाला है. ‘ भाजपा नेता ने आशंका जतायी कि राजनीति से वह प्रेरित था. उसके कमर में पिस्टल होने पर अपनी जान को भी उन्होंने खतरा बताया.

बोले एसडीपीओ…

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सोनकी थाना अंतर्गत दलान रिसोर्ट में एक व्यक्ति कुछ साथियों के साथ शराब के नशे में प्रवेश कर खुद को समस्तीपुर का एडीएम एवं 2021 बैच का आईएएस बता रहा था. जब उन लोगों के हाव-भाव से लोगों को शक हुआ तो पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फर्जी एडीएम समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया. मौके से फरार लोगो की छानबीन की जा रही है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel