Darbhanga News: दरभंगा. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने गुरुवार को एससी/एसटी थाना एवं महिला थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विभिन्न पंजियों की जांच कर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. महिला थाना निरीक्षण के दौरान हाजत पंजी, गिरफ्तारी पंजी, निर्गत-प्राप्ति पंजी, केस डिस्पोजल एवं अनुसंधान पंजी सहित कोई भी पंजी अद्यतन नहीं पाया. पूर्व निर्देशों के बावजूद पंजी अद्यतन नहीं रखने के कारण महिला थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण किया गया. अभिलेख संधारण में लापरवाही को लेकर पुलिस निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार एवं महिला थाना की एसआइ नीलम कुमारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया. एससी/एसटी थाना निरीक्षण के क्रम में दागी पंजी, अपराध पंजी, जेल से छूटे अपराधियों की पंजी, केस डिस्पोजल, दैनिकी, ओडी पंजी, गुंडा पंजी, अपराध अनुसंधान पंजी सहित अन्य अभिलेखों की समीक्षा की. लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, कांडों में अविलंब गिरफ्तारी तथा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर निर्देश दिया. समीक्षा के दौरान समन, बीडब्ल्यू, एनबीडब्ल्यू की प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर तामिला तथा इश्तिहार व कुर्की की तीन दिनों के भीतर तामिला सुनिश्चित करने का आदेश दिया. थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का सुव्यवस्थित रख-रखाव एवं हाजत सुरक्षा का भी निरीक्षण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

