8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौथी व पांचवीं कक्षा के लिए एफएलएन किट के उपयोग के लिए प्रशिक्षित होंगे शिक्षक

जिले के 2321 प्रारंभिक विद्यालयों में चौथी व पांचवीं कक्षा के 4642 शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 21 व 22 मई को होगा.

दरभंगा. जिले के 2321 प्रारंभिक विद्यालयों में चौथी व पांचवीं कक्षा के 4642 शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण 21 व 22 मई को होगा. इस प्रशिक्षण में चौथी एवं पांचवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए एफएलएन स्कूल किट के उपयोग की जानकारी दी जाएगी. इस आशय का आदेश बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रशासी पदाधिकारी शाहजहां ने जारी किया है. उन्होंने पूरे प्रदेश के लिए जिलावार रोस्टर जारी किया है. इस रोस्टर के अनुसार सात मई से प्रदेश के अन्य जिलों में चार स्लॉट में प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है. इसमें दरभंगा के लिए 21 व 22 मई का दिन निर्धारित किया गया है. पहले दिन 21 मई को पहले स्लॉट में 9.30 से 11 बजे तक 502 तथा दूसरे, तीसरे व चौथे स्लॉट में एक-एक हजार अर्थात कुल 3502 शिक्षक ऑनलाइन प्रशिक्षण में भाग लेंगे. इसी प्रकार दूसरे दिन 22 मई में को पहले स्लॉट में एक हजार व दूसरे स्लॉट में 140 अर्थात 1140 शिक्षक प्रशिक्षित किए जायेंगे. प्रशासी पदाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित स्लॉट में शिक्षकों के भाग नहीं ले पाने की स्थिति में उन्हें 20 से 24 जून की अवधि में प्रमंडल स्तर पर निर्धारित स्लॉट में भाग लेने का मौका मिल सकता है. उन्होंने प्रशिक्षण के लिए लिंक जारी किया है. जिले के सभी डीइओ व प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ से कहा है कि जिलावार समय-सारिणी के अनुसार जीएलएन स्कूल किट के उपयोग विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण में अपने जिला के प्रत्येक विद्यालय के कक्षा चार व पांच के शिक्षकों (अधिकतम दो) की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel