Darbhanga News: दरभंगा. शहर के 28 केंद्रों पर दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री संयुक्त प्रवेश परीक्षा 28 मई को एक पाली में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी. इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को एडीएम (राजस्व) नीरज कुमार दास की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सभी केंद्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं जोनल मजिस्ट्रेट को अधिनियम के तहत सफल संचालन को लेकर आवश्यक निर्देश दिया गया. बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा. परीक्षार्थियों को बायोमेट्रिक से उपस्थिति दर्ज करायी जायेगी.
हर वर्ग में लगायी जायेगी दीवार घड़ी
केंद्राधीक्षकों को कहा गया कि केंद्र के प्रत्येक कक्ष में दीवाल घड़ी लगानी है. परीक्षा केंद्र का मुख्य प्रवेश द्वार सुबह 08.30 बजे खोल देना है. केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार के समीप कनात का घेरा बनाकर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों का फिक्सिंग कराकर ही कक्ष में प्रवेश की अनुमति देंगे. परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र एवं वैध फोटो पहचान पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं देंगे. परीक्षा के दौरान किसी भी बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अन्दर नहीं जाने देना है. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देख कर एवं जांच कर प्रवेश देना है.
10.30 बजे सुबह के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं
किसी भी परीक्षार्थी को सुबह 10.30 बजे के बाद केंद्र अथवा परीक्षा हॉल / कक्ष में प्रवेश नहीं दिया जायेगा. केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक परीक्षा केंद्र पर परीक्षा तिथि की सुबह सात बजे उपस्थित होंगे. परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था दिये गये सीट प्लान के अनुसार करनी है. गर्मी को देखते हुए सभी परीक्षा कक्ष के बाहर पीने के पानी की व्यवस्था होगी.अवांछित सामग्री के साथ प्रवेश नहीं
एडीएम ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी को किसी प्रकार की लिखित सामग्री, प्रवेश पत्र पर कोई लेख, सादा कागज, क्लिपबोर्ड, स्लाइड रूलर, कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ उपकरण, डिजिटल डायरी, पामटॉप, पीडीए या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ केंद्र के भीतर नहीं जाने देना है. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में कम से दो वीक्षक की प्रतिनियुक्ति होगी. 48 परीक्षार्थियों पर चार वीक्षकों को प्रतिनियुक्ति की जायेगी.वीक्षक नहीं रख सेकेंगे मोबाइल
एडीएम ने बताया कि प्रतिनियुक्त वीक्षक अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे. केंद्राधीक्षक भी लैंड लाइन फोन का उपयोग करेंगे. इसका सख्ती से अनुपालन करना है. बताया कि स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी एलएनएमयू की ओर से प्रवेश परीक्षा आयोजित है. परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा की तिथि को निषेधाज्ञा जारी रहेगी. प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी, जिला पुलिस बल एवं महिला बल निर्धारित तिथि की सुबह आठ बजे पहुंच जायेंगे. बैठक में टीओ शंभू कुमार आर्य, डीइओ कृष्णानंद सदा, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग नेहा कुमारी, श्रम अधीक्षक किशोर कुमार झा एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है