Darbhanga News: दरभंगा. प्रमंडलीय आयुक्त हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता में शनिवार को प्रमंडल स्तरीय कृषि व उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इसमें आयुक्त द्वारा फार्मर रजिस्ट्री, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, बीज वितरण, उर्वरकों की उपलब्धता एवं आवश्यकता सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान आयुक्त ने किसानों से जुड़ी योजनाओं का लाभ समय पर व पारदर्शी ढंग से सुनिश्चित करने, लाइसेंस से संबंधित मामलों को जिला स्तर पर लंबित नहीं रखने, नियमानुकूल सभी लाइसेंस का ससमय निष्पादन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि पॉलीहाउस योजना के तहत किसानों को वास्तविक लाभ मिले, इसकी जिम्मेदारी संबंधित डीएओ की है. वहीं दरभंगा के डीएचओ द्वारा अवगत कराया गया कि बागवानी योजनाओं के तहत केला एवं अमरूद के पौधों का रोपण की गयी है. आयुक्त ने आम के पौधारोपण को भी बढ़ावा देने को कहा, ताकि क्षेत्र में फलोत्पादन को और सुदृढ़ किया जा सके. उन्होंने मखाना क्षेत्र विकास पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया. कहा कि मखाना की बाजार में काफी मांग है. यह क्षेत्र किसानों की आय वृद्धि का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन सकता है. अधिकारियों को मखाना उत्पादन एवं प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए प्रभावी कदम उठाने की बात कही. उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ समाज की अंतिम पंक्ति में बैठे किसानों तक पहुंचाने का निर्देश दिया. मौके पर आयुक्त सचिव सह उप निदेशक खाद्य सुशील कुमार मिश्र, क्षेत्रीय विकास पदाधिकारी सह क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी आकाश ऐश्वर्य, उप निदेशक कृषि जिला उद्यान पदाधिकारी नीरज कुमार झा सहित कृषि एवं उद्यान विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

