Darbhanga News: बिरौल. एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने सोमवार को अनुमंडल मुख्यालय में अपराध गोष्ठी की. इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों के साथ क्षेत्र की कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. कहा कि आम जनता को भयमुक्त वातावरण देना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने रात्रि गश्ती, वाहन चेकिंग और संवेदनशील इलाकों में पुलिस की सक्रिय मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कहा कि गश्ती या जांच में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. एसडीपीओ ने कहा कि लगातार चेकिंग और गश्ती से न केवल अपराधियों में पुलिस का खौफ बनेगा, बल्कि किसी भी आपराधिक साजिश को समय रहते विफल किया जा सकेगा. मौके पर बिरौल थानाध्यक्ष चंद्रमणि, कुशेश्वरस्थान के अंकित कुमार, तिलकेश्वर के केसरी नंदन कुमार, बड़गांव थाना की बिनीता कुमारी, घनश्यामपुर के आलोक कुमार, जमालपुर के मुकेश कुमार व नदी थाना के सुशील कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

