10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नौकरी दिलाने के नाम पर सिविल इंजीनियर से 12.64 लाख की ठगी, मामला दर्ज

Darbhanga News:भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी दिलाने के नाम पर सिविल इंजीनियर से 12 लाख 64 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है.

Darbhanga News: दरभंगा. भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में नौकरी दिलाने के नाम पर सिविल इंजीनियर से 12 लाख 64 हजार रुपये ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. इसे लेकर इंजीनियर ने साइबर थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया है. बताया जाता है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के गरौल निवासी अमानुल्लाह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के इस्लामपुर में सिविल इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. नेशनल हाइवे 31 पर मार्च माह में निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान उनकी मुलाकात अभिमन्यु राय से हुई. अभिमन्यु ने उन्हें झांसे में लेकर अररिया जिले के सोनामानी गोदाम थाना क्षेत्र के पलासमनी निवासी राजेश कुमार मिश्रा से फोन पर संपर्क कराया. इसके बाद पीड़ित इंजीनियर राजेश कुमार मिश्रा से फोन पर बात करने लगा. आरोपित राजेश ने इंजीनियर को झांसे में लेकर कहा कि पटना में भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) में उन्हें नौकरी दी जाएगी. इसके लिए उन्हें 10 से 15 लाख रुपये खर्च करने होंगे. राजेश ने कहा कि पहले सात लाख रुपये दीजिये, उसके बाद अंतिम परिणाम आने के बाद बाकी का रुपया देना होगा. इस दौरान सिविल इंजीनियर अमानुल्लाह ने आरोपी राजेश को फोन पे पर 9 लाख 64 हजार दिया. दूसरी बार तीन लाख नकद दिये. इस दौरान कुल 12 लाख 64 हजार रुपये दे दिए. इधर नौकरी ज्वाइन कराने के लिए आरोपित ने इंजीनियर से छह मई को पटना के एग्जीविशन रोड स्थित एफसीआई में रिपोटिंग करने को कहा. पीड़ित इंजीनियर जब पटना एफसीआई कार्यालय पहुंचे, तो आरोपित ने अलग-अलग बहाना बनाकर वापस हो जाने को कहा. इसी बीच इंजीनियर ने जानकारी ,ली तो उन्हें पता चला कि कोई ठगी का शिकार होने का पता चला. उन्होंने साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर पर काल कर शिकायत दर्ज करयी. तीन लाख की राशि को साइबर क्राइम ने होल्ड कर दिया. साइबर थाना में उन्होंने अभिमन्यु राज व राजेश मिश्रा पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने कहा कि मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel