दरभंगा. लहेरियासराय टावर क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमणमुक्ति अभियान चलाया गया. यातायात थाना के पुअनि रामनिवास सिंह, नगर प्रबंधक प्रदीप कुमार, धावादल के प्रभारी अनिल झा इसका नेतृत्व कर रहे थे. इस क्रम में लहेरियासराय टावर से कॉमर्शियल चौक, प्रशासनिक क्षेत्र, लोहिया चौक तक सडक, नाला व फुटपाथ पर अवैध रूप से काबिज अस्थायी दुकानों को स्वयं हटा लेने के लिए माइकिंग कराई गई. इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. फल, चाय-पान, नाश्ता, रेडिमेड, क्रॉकरी, बंद बोतल पानी, तिलकुट, होटल, फास्ट-फूड, जेनरल स्टोर, मोबाइल दुकान आदि की दुकान व ठेला को हटवाया गया. अतिक्तमणकारियों से 13 हजार रुपए दंड भी वसूले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

