Darbhanga News: सिंहवाड़ा. दरभंगा-मुजफ्फरपुर एनएच-27 पर शोभन में झाड़ी के बगल में एक बंद दुकान के परिसर से पुलिस में एक अधेड़ का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान कटका पंचायत के पैड़ा दहसिल निवासी 59 वर्षीय मिश्रा यादव के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मिश्रा यादव 14 दिन पूर्व घर से दवा लाने के लिए डीएमसीच गये थे, जो वापस नहीं लौटे. उनकी तलाश सिमरी थाना, बेंता थाना व सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में की जा रही थी. मृतक के छोटे पुत्र रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि 25 सितंबर को पिता डीएमसीएच दवा लेने के लिए गए थे. लगभग साढ़े दस बजे डीएमसीएच में उन्होंने पुर्जा भी कटाया था. देर शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गयी. विभिन्न थाना क्षेत्र में तलाशी के बाद सिंहवाड़ा थाना में शिकायत भी दर्ज करायी गयी. इसी बीच बुधवार को सिमरी पुलिस को सूचना मिली कि शोभन चौक के निकट एक महीने से बंद पड़ी दुकान परिसर में झाड़ी के पीछे एक व्यक्ति का शव पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. सूचना मिलते ही मृतक के पुत्र व अन्य परिजन वहां पहुंचे. शव की पहचान की. इधर पति की मौत की जानकारी मिलते ही पत्नी सती देवी, पुत्री मालती देवी, शांति देवी, राजवती देवी सहित पुत्र अजय यादव व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. रवींद्र ने बताया कि उनका किसी से विवाद नहीं था. किसी गाड़ी से ठोकर लगने के बाद झाड़ी के पीछे बंद पड़ी दुकान में शव रख दिये जाने की आशंका उन्होंने जतायी. जहां शव था, वहां पर खून के निशान पाये गये हैं. वहीं कटका के मुखिया कुमार किसलय ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरन-पोषण कर रहा था. उसकी मौत से परिवार के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस संबंध में सिमरी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

