Darbhanga News: दरभंगा. राजकीय महारानी रमेश्वरी भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, मोहनपुर की ओर से आयुर्वेदिक अस्पताल परिसर में आयोजित 50वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्घाटन राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, सांसद गोपाल जी ठाकुर, पूर्व प्राचार्य डॉ मधुसूदन द्विवेदी, डॉ राजेश्वर दूबे एवं प्राचार्य प्रो. सीबी सिंह ने दीप-प्रज्वलित कर किया. भगवान धन्वन्तरि की वंदना एवं स्वागत गान से शुरू कार्यक्रम में मंत्री संजय सरावगी ने आयुर्वेदिक कॉलेज के विकास के लिये किये गए प्रयासों का उल्लेख किया. कहा कि आयुर्वेद के उत्थान के लिए हर तरह का सहयोग दिया जायेगा. उन्होंने कॉलेज में आइपीडी चलाने के लिए आवश्यक कार्रवाई का भी आश्वासन दिया. कहा कि इसके लिये प्रयास किया जायेगा.
आयुर्वेदिक अस्पताल के विकास में देंगे पूरा सहयोग- सांसद
सांसद गोपाल जी ठाकुर ने भारत सरकार एवं बिहार सरकार द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में किये गये प्रयासों की जानकारी दी. कालेज भवन निर्माण के लिए उनके द्वारा किये गए प्रयास के बारे में बताया. भविष्य में भी आयुर्वेदिक अस्पताल के विकास के लिए सहयोग देने का आश्वासन दिया. इससे पूर्व प्राचार्य प्रो. सीबी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होंने पूर्ववर्ती छात्र एवं अतिथियों को पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया. मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर, औषधीय पौधों की प्रदर्शनी, पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह एवं संध्या में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. संचालन डॉ शम्भू शरण एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ मिथिलेश कुमार बैठा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

