Darbhanga News: दरभंगा. कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय को केंद्रीय कपड़ा मंत्रालय, दिल्ली की हिंदी सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है. पीआरओ निशिकांत ने बताया कि डॉ राय को तीन साल के लिए सदस्य नामित किया गया है. उन्हें राजभाषा संबंधी प्रावधानों, राजभाषा अधिनियम व नियम के उपबंधों, केन्द्रीय हिंदी समिति के निर्णयों तथा गृह मंत्रालय (राजभाषा विभाग) द्वारा जारी निदेशों, अनुदेशों के कार्यान्वयन और वस्त्र मंत्रालय के कामकाज में हिंदी के बहु प्रयोग को बढ़ाने के संबंध में सलाह देना है. डॉ राय को सलाहकार समिति का सदस्य बनाये जाने पर संस्कृत विश्वविद्यालय परिवार में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

