Darbhanga news: दरभंगा. दरभंगा चित्रगुप्त सभा की ओर से देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद एवं महान क्रान्तिकारी शहीद खुदीराम बोस की जयंती मनायी गयी. राजेंद्र भवन (टाउन हॉल) स्थित डॉ प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. संगठन ने केंद्र एवं राज्य सरकार से डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर राष्ट्रीय एवं राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग की. आयोजन में सभा के अध्यक्ष आरके दत्ता, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र प्रभाकर, संयुक्त सचिव मुकेश कुमार वर्मा, संतोष कुमार सिन्हा, डॉ मनीष कुमार, पुनीत कुमार सिन्हा, नवीन सिन्हा, मधुबाला सिन्हा, संतोष कुमार श्रीवास्तव, संजय कुमार श्रीवास्तव, कमल कुमार श्रीवास्तव, डॉ कृष्ण गोपाल सिन्हा,रवि कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

