कमतौल. सरस्वती पूजा को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष शालू कुमारी की अध्यक्षता में शनिवार को क्षेत्र के डीजे संचालकों व पूजा समिति सदस्यों के साथ शांति समिति की बैठक हुई. इसमें गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न करने तथा जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइड लाइन का शत-प्रतिशत अनुपालन करने पर जोर दिया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष ने डीजे संचालकों व पूजा समिति सदस्यों से कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे बजाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. अश्लील व द्विअर्थी गीत भी नहीं बजनी चाहिए, इसका ध्यान रखना है. निर्देश का उल्लंघन करने वाले डीजे संचालक व पूजा समिति पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

