Darbhanga news: दरभंगा. जिला जदयू की ओर से गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, ईश्वर मंडल, अतिरेक कुमार, जदयू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राज कुमार झा, महानगर अध्यक्ष माधव झा, जिला प्रभारी केदारनाथ भंडारी, अरुण झा, अशरफ हुसैन आदि मौजूद थे. मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजकुमार झा ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने ही सरकार बनाने का काम किया है. उन्हीं की बदौलत जिले में सभी 10 सीटें एनडीए के पक्ष में गयी है. इसलिए कार्यकर्ताओं का सम्मान जरूरी है. विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही जिले में एनडीए को पूर्ण जीत मिली है. ईश्वर मंडल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिले की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत में कार्यकर्ताओं का अहम योगदान रहा है. सम्मान करने से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा. अतिरेक कुमार ने कहा कि हमने चुनाव के दौरान देखा कि कार्यकर्ता लगातार कार्यरत रहे. मौके पर संजीव झा, कमलेश मंडल, प्रवक्ता ठाकुर ईश्वर प्रसाद सिंह, मो. जमीदुल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ललिता झा, रामशंकर सिंह, मदन प्रसाद राय, गंगा प्रसाद सिंह, शंभुनाथ झा, रूमी खां, अबुल खैर, अबु शमा, अंजुला शर्मा, विकास यादव, संतोष सिंह, घनश्याम राय, श्याम मंडल, इकबाल राइन, मुकेश सिंह, अवधेश पासवान, अशरफ शेख आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

