Darbhanga News: दरभंगा. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के पीजी संगीत एवं नाट्य विभाग में सोमवार को कला-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दीप-प्रज्वलन, कुलगीत और भजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम के दौरान छात्र हर्षवर्धन झा, अमित कुमार मिश्रा, आर्यन भट्ट, विकास कुमार, प्रणव, कविता, सृष्टि शिवानी, प्रतीक झा, दीपक, शिव शंकर कुमार एवं कन्हैया कुमार मुखिया को उनकी कला विशिष्टताओं के लिए सम्मानित किया गया. छात्र कन्हैया कुमार मुखिया दिव्यांग होते हुए भी ललित कला विभाग के सभी नियमों का अनुपालन करते हुए शैक्षणिक यात्रा पूरी की. सभी पूर्व छात्र-छात्राओं की विभागीय गतिविधियों में निरंतर उपस्थिति, अनुशासन एवं सक्रिय सहयोग के लिए शिक्षकों ने प्रोत्साहित किया. मौके पर विभाग में नव- नियुक्त सहायक प्राध्यापक डाॅ पुष्कर कुमार झा और डाॅ अभिषेक स्मिथ का पाग एवं चादर से स्वागत किया गया. विभागाध्यक्ष सह संकायाध्यक्ष प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””काव्या”””” ने कहा कि दो असिस्टेंट प्रोफेसर के आगमन से शैक्षणिक व सांस्कृतिक वातावरण और समृद्ध होगा. प्रो. पुष्पम नारायण ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

