Darbhanga News: बहादुरपुर. टीकापट्टी-देकुली पंचायत के देकुली गांव में बुधवार की दोपहर दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया. बताया जाता है कि एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों का रास्ता बंद कर दिया गया. सूचना पर पहुंची सोनकी पुलिस विवाद को शांत कराने में जुट गयी. हालांकि मामला शांत नहीं होते देख पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दी. वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एसडीपीओ के अलावा बहादुरपुर, फेकला, पतोर सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस को आते देख लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर बन्द रास्ता को खाली कराया. काफी मशक्कत के बाद मामला को शांत कराया. बताया जाता है कि करीब एक माह पूर्व देवहर समुदाय की एक नाबालिग लड़की को गांव के ही मुस्लिम पक्ष के एक लड़का भगा ले गया था. इसे लेकर थाना में आवेदन दिया गया था. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुंबई से लड़का व लड़की को बरामद कर लिया. न्यायालय में लड़की का 164 का बयान दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी पर नाबालिक लड़का को बाल सुधार गृह भेज दिया. वहीं लड़की को परिजन को सौंप दिया. इसके बाद से दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति बन गयी है. स्थानीय लोगों की माने तो गांव के ही राजनीति करने वाले दो लोगों के द्वारा दोनों परिवारों को उकसाया जा रहा है. इस कारण दो पक्षों के बीच हमेशा तनाव की स्थिति बनी रहती है. इस संबंध में एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि लड़का-लड़की का प्रेम-प्रसंग पहले से चल रहा था. पुलिस ने लड़का को बरामद करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. बुधवार को एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के लोगों का रास्ता बंद कर दिया गया था. बंद रास्ते को खाली करा दिया गया है. संबंधित थाना पुलिस के आवेदन पत्र स्थानीय लोग को चिन्हित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया है. फिलहाल मामला शांत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है