Darbhanga News: तारडीह. सकतपुर थाना क्षेत्रांतर्गत कुर्सों-मछैता पंचायत के पचही टोल निवासी जगदीश कामति के 20 वर्षीय पुत्र नूनू कामति ने जहरीली पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि नूनू पिछले कई साल से मानसिक रूप से बीमार था. इससे पहले भी महाराष्ट्र में वह जहरीली पदार्थ खा चुका था. मंगलवार को वह गांव के हाट से कीटनाशक खरीदकर खा लिया. तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे दरभंगा ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. वह निहायत गरीब परिवार का था. परिजनों के पास उसके संस्कार के लिए लकड़ी तक के प्रबंध का जुगाड़ नहीं था. इस वजह से कमला बलान नदी किनारे घनश्यामपुर थाना सीमा से सटे क्षेत्र में शव को दफना दिया. हालांकि शव के कुछ भाग बाहर ही दिखाई पड़ रहा था. तटबंध किनारे से गुजरने वाले लोगों की नजर गड़े शव के कुछ हिस्से पर पड़ी. लोगों ने इसकी सूचना घनश्यामपुर थाना को दी. सूचना पर घनश्यामपुर पुलिस वहां पहुंची. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. मृतक के पिता जगदीश कामति ने बताया कि उनके दो बेटे हैं. नूनू छोटा बेटा था. वह अविवाहित था. इस संबंध में सकतपुर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. नूनू मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. फिलहाल घनश्यामपुर थाना पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

