Darbhanga News: मनीगाछी. मनीगाछी स्टेशन से गुजरने वाली मेल-एक्सप्रेस ट्रेन के ठराव की मांग को लेकर सोमवार को स्टेशन परिसर में एमएसयू कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन किया. नेतृत्व निखिलेश कुमार झा कर रहे थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि महत्वपूर्ण स्टेशन होने के बावजूद यहां एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होना यहां की शिक्षा, चिकित्सा सहित दैनिक आवागमन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है. दूर जाने के लिए छात्रों व मरीजों को काफी लंबी दूरी तय कर ट्रेन पकड़ना पड़ता है. रेल प्रशासन जल्द निर्णय नहीं लेता है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. इस संबंध में स्टेशन मास्टर को ज्ञापन सौंपा गया. इधर आरपीएफ निरीक्षक पुखराज मीणा, उपनिरीक्षक विकास कुमार यादव, सुभाष चंद्र बोस, जीआरपी के एसआइ ललन कुमार राय, सौदागर पासवान मौके पर मुस्तैद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

