Darbhanga News: दरभंगा. न्याय मंच के तत्वावधान में प्रीति झा हत्याकांड की न्यायिक जांच और पति संतोष झा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाहर्ता कार्यालय के समक्ष उदय शंकर मिश्र के नेतृत्व में धरना दिया गया. मृतिका के पिता अमरनाथ झा ने कहा कि पुत्री की हत्या उसके पति संतोष झा ने की है. उसके बहनोई ने 13 मइ की शाम फोन कर कहा कि केस को रफा-दफा कर लीजिए, नहीं तो परिणाम भुगतने को तैयार रहिये. कहा कि बेटी के हत्यारे की गिरफ्तारी कर जांच की जाय. कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने एसएसपी से मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा. राजद नेता मुकेश कुमार निराला ने कहा कि पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए. इसके लिए डीजीपी पर दबाव बनाया जाए. मिथिलावादी पार्टी के नेता विद्याभूषण राय ने कहा कि प्रीति झा को न्याय मिलने तक संघर्ष करेंगे. अखिल भारतीय मिथिला पार्टी के नेता मनोज झा हत्याकांड के दोषी के लिए उम्रकैद की मांग की. अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार झा, प्रियंका झा, सुजीत आचार्य, विनय कुमार झा संतोष आदि ने भी विचार रखा. बाद में एक प्रतिनिधिमंडल समाहर्ता और एसएसपी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है