11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानसून का समय आ रहा नजदीक, डेडलाइन तक नाला उड़ाही का पूरा नहीं हो पाया काम

मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धूप-छांव के बीच हवा का रुख बारिश का संकेत दे रहा है.

दरभंगा. मौसम का मिजाज बदलने लगा है. धूप-छांव के बीच हवा का रुख बारिश का संकेत दे रहा है. नाला उड़ाही का तय डेडलाइन समाप्त गया चुका है. 20 मई तक नाला उड़ाही का काम पूरा कर लिया जाना था. काम पूर्ण नहीं हो सका है. दूसरे फेज का काम बांकी है. ऐसे में बारिश होने पर शहर की स्थिति नारकीय हो जायेगी. बताया जा रहा है कि निगम कर्मचारियों की चुनावी ड्यूटी पर लगाये जाने के कारण काम पूरा होने में विलंब हो रहा है. बारिश में जलजमाव से नगरवासियों को बचाने के लिए नगर आयुक्त कुमार गौरव ने काफी समय पहले ही नाला उड़ाही शुरू करा दिया था. पहले फेज का काम समय से पूरा कर लिया गया. दूसरे फेज में कार्य आरंभ कर 20 मई तक काम संपन्न करने का सख्त निर्देश था. नाला उड़ाही की लगातार समीक्षा की जा रही थी. तदनुसार लगातार जोन प्रभारियों व जमादारों को दिशा-निर्देश दिया जाता रहा. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने बताया कि कुछ काम बाकी है. कर्मियों का चुनाव कार्य में लगने से समय लगा है. माह के अंत तक कार्य संपन्न करा लिया जायेगा. जोन एक में वार्ड 15 पलटूआ पोखर से विद्यापति चौक होते हुये धोबी टोला तक दूसरे फेज का काम संपन्न हो गया है. कंगवा गुमटी से एफसीआइ तक ड्रेन का दूसरे फेज में 50 फीसदी कार्य बाकी है. काम पूरा होने में दो से तीन दिनों का और वक्त लगेगा. वार्ड 11 व 12 के हसनचक नाला की सफाई 80 फीसदी हो गयी है. वार्ड दो में भवइया पोखर से बेला रेलवे गुमटी तक कार्य हो गया है. वार्ड सात के मंसार कॉलोनी नाला की उड़ाही कर ली गयी है. जोन दो में सभी नाला की उड़ाही का कार्य पूर्ण हो गया है. दोनार से भटवा पोखर जाने वाली ड्रेन का कुछ काम बाकी है. वार्ड स्तर पर नाला सफाई में जोन वार एक-एक जेसीबी रहने से सफाई का कार्य प्रभावित हो रहा है. वार्ड 18 में 50 फीसदी सफाई हो पाया है. अललपट्टी रुट व म्यूजियम गेट के समीप उड़ाही में अतिक्रमण बाधक है. चट्टी, डीएमसीएच रुट का नाला साफ कर लिया गया है. 22 नंबर गुमटी नाला में पोकलेन से काम होना है. अंडरग्राउंड नाला का काम चल रहा है. पूर्ण होने में एक सप्ताह का और वक्त लगने की बात कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel