Darbhanga News: दरभंगा. परिमार्जन प्लस पोर्टल पर दायर आवेदनों के निष्पादन के लिए समय सीमा का निर्धारण करते हुए समाहर्ता सह डीएम कौशल कुमार ने सभी सीओ एवं आरओ को पत्र जारी किया है. कहा है कि परिमार्जन प्लस पोर्टल पर प्राप्त सभी आवेदनों को निर्धारित समय सीमा के तहत गुणवत्तापूर्ण निष्पादन करना सुनिश्चित करें. अनुपालन में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले अधिकारी तथा कर्मियों को चिन्हित कर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. पत्र में सभी संबंधित सीओ एवं आरओ को कहा गया है कि अपने स्तर से अधीनस्थ राजस्व कर्मचारियों को भी इस बाबत निर्देशित करें. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में लिपिकीय भूल, टंकण भूल, अशुद्धि में सुधार अब 15 कार्य दिवस में किया जाना है. डिजिटाइज्ड जमाबंदी में परिलक्षित सभी तरह की त्रुटियों का सुधार 35 कार्य दिवस में कर लेना है. छूटी हुई जमाबंदी को 75 कार्य दिवस में ऑनलाइन अपलोड कर देना है. परिमार्जन के वैसे मामले, जिसमें भू- मापी की आवश्यक है, इसे 75 कार्य दिवस में निष्पादन कर देना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

