Darbhanga News: दरभंगा. लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गयी. बुधवार को उसका शव पंखे से रस्सी के सहारे झूलता हुआ पाया गया. इधर, मृतका के नैहर पक्ष के लोग पति पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. उनकी ओर से हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ वन अमित कुमार व लहेरियासराय थाना की पुलिस वहां पहुंच गयी. शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. एफएसएल की टीम भी पहुंचकर जांच की. मृतका की पहचान बलभद्रपुर निवासी संतोष झा की पत्नी प्रीति कुमारी के रूप में हुई है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात खाना खाने के बाद सभी लोग सोने चले गये. बुधवार की सुबह प्रीति का शव रस्सी के सहारे झूलता पाया गया. मृतका के पिता सह सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कलिगांव निवासी अमरनाथ झा ने बताया कि 19 वर्ष पूर्व पुत्री की शादी संतोष झा के साथ हुई थी. बुधवार की सुबह लगभग 7.25 बजे नतनी का मोबाइल पर फोन आया. बतायी कि मां की तबीयत बहुत खराब है. जब तक आप आइयेगा तब तक वह जिन्दा नहीं रहेगी, जल्दी आइये. लगभग नौ बजे पहुंचे तो देखा कि पुत्री की मौत हो चुकी है. उसके गले पर गहरा निशान है. इससे प्रतीत होता है कि गला दबाकर हत्या की गयी है. हत्या का आरोप दामाद पर लगाया. कहा कि दामाद नशापान करता है. यहां अब नाती व नतनी भी सुरक्षित नहीं है. मृतका को एक आठ वर्षीय पुत्र व 16 वर्षीय पुत्री है. मृतका के पिता की ओर से आवेदन दिया गया है. जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.राजकुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष लहेरियासराय सभी प्रकार के साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों पर करें कार्रवाई पुलिस उप महानिरीक्षक (साइबर) ने किया साइबर थाने का निरीक्षण फोटो-67 परिचय- पुलिस उप महानिरीक्षण साइबर के साथ एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी एवं अन्य अधिकारी. दरभंगा. पुलिस उप महानिरीक्षक (साइबर), आर्थिक अपराध इकाई, पटना ने बुधवार को साइबर थाना दरभंगा का निरीक्षण किया. इस दौरान एसएसपीप जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित थे. निरीक्षण के क्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक (साइबर) ने साइबर थाना में प्रतिवेदित अपराध के आंकड़े, कांडों के अनुसंधान की अद्यतन स्थिति से अवगत हुये. एनसीआरपी पोर्टल पर प्रतिवेदित सभी प्रकार के साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों में कारवाई का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

