Darbhanga News: दरभंगा. बेंता थाना क्षेत्र के दोनार-सहारा इंडिया गली में हथियार लहरा रहे एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल व सात जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनार-सहारा इंडिया गली में स्थानीय निवासी चंदन दास हथियार लहरा रहा है. सूचना के आधार पर बेंता थाना की पुलिस तत्काल वहां पहुंच गयी. पुलिस ने उसे हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि पूर्व में भी संगीन धाराओं में चंदन पर बेंता थाना में मामला दर्ज है. पूर्व में भी वह जेल जा चुका है. उसके आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

