Darbhanga News: कमतौल. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने सोमवार को कमतौल थाना परिसर में जनता दरबार लगाया. इसमें कई फरियादी पहुंचे. नशेड़ियों की बढ़ रही संख्या, जगह-जगह सड़क जाम और सड़क दुर्घटना सहित अन्य स्थानीय समस्याओं से एसएसपी को अवगत कराया. नप कमतौल-अहियारी के मुख्य पार्षद रंजित प्रसाद ने बाजार में चल रहे अतिक्रमणमुक्त अभियान के दौरान अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी. वहीं धर्मेंद्र झा ने कमतौल, टेकटार एवं मुहम्मदपुर बाजार में रात्रि गश्ती में वृद्धि का आग्रह किया. माधोपट्टी निवासी नरेश यादव सड़क जाम की समस्या की ओर ध्यान आकृष्ट कराया. मधुपुर टेकटार निवासी सत्तर नद्दाफ ने मुसहरी टोल में शराब निर्माण किए जाने की जानकारी दी. सरपंच राजिक इकबाल ने विभिन्न चौक-चौराहों पर नाबालिग लड़कों द्वारा नशा सेवन करने की बात कही. दिलीप भारती ने मुहम्मदपुर बाजार में स्थायी रूप से पुलिस बल तैनात करने का आग्रह किया. हेमंत झा ने शिक्षण संस्थानों के इर्द-गिर्द सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की. साथ ही निर्जन जगहों पर नाबालिगों द्वारा किए जा रहे गलत नशे की शिकायत की. इसमें नशे की सुई, टेबलेट, सुलेशन एवं वाइटनर का नाम लिया. हरिहरपुर पूर्वी के सरपंच की शिकायत सुन एसएसपी ने पुलिस पदाधिकारी को संजीदगी से कार्रवाई का निर्देश दिया. एसएसपी ने पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का निर्देश दिया. एसएसपी ने बताया कि जनता से संवाद कर इलाके की स्थिति के बारे में सही जानकारी मिलती है. इलाके की पुलिस किस तरह से कार्य कर रही है, किस तरह के अपराधी इलाके में सक्रिय हैं, उसपर उचित कार्रवाई की जाती है. उन्होंने बताया कि नागरिकों की सहूलियत के लिए थाने में जनसुनवाई की जा रही है. विधि-व्यवस्था संधारण के साथ जनमानस की सुरक्षा पुलिस की प्रमुखता में शामिल है. पुलिस का कार्य चुनौती भरा है. जनता को धैर्य के साथ पुलिस का सहयोग करना चाहिए. पब्लिक से मित्रवत व्यवहार करना पुलिसिंग का पहला पाठ है. उन्होंने बताया कि आने वाले छह महीने के अंदर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देखने को मिलेगी. इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. मौके पर प्रशिक्षु एएसपी केतन इंगोले, एसडीपीओ सदर-टू शुभेन्द्र कुमार सुमन, सर्किल इंस्पेक्टर रामेश्वर साफी, थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी सहित अन्य अधिकारी व जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

