दरभंगा. बीपीएससी एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण वैसे प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक, अध्यापक अभ्यर्थी, जो किसी कारणवश निर्धारित समय पर काउंसलिंग में शामिल नहीं हो सके या तकनीकी कारणों से जिनके अभिलेखों का सत्यापन नहीं हो सका, उन्हें विभाग ने एक और मौका दिया है. ऐसे चयनित लगभग 1800 अभ्यर्थियों की विशेष काउंसेलिंग करमगंज स्थित शिक्षा भवन परिसर में चरणबद्ध रूप से 18 मार्च से प्रारंभ होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. काउंसलिंग का कार्य 26 मार्च तक होगा.
डीपीओ योजना एवं लेखा के नेतृत्व में होगा सत्यापन कार्ययोजना एवं लेखा डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में गठित दल अभ्यर्थियों के वेरिफिकेशन संबंधी कार्य करेगा. टीम में एसएसए डीपीओ डॉ जमाल मुस्तफा एवं पीओ सह नगर बीइओ कृतिका वर्मा शामिल हैं. काउंसेलिंग कार्य में निर्धारित काउंटरों पर ऑनलाइन वर्क संचालन के लिए लेखा सहायक राजकुमार महासेठ, अनिल कुमार रमन, सुजीत कुमार झा, गौरव कुमार, चंद्रकांत चंदन को प्रतिनियुक्त किया गया है.
प्रमाण पत्र मिलान के लिए इनकी प्रतिनियुक्ति
काउंसेलिंग के दौरान काउंटरों पर अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के मिलान के लिए प्रधान लिपिक आनंद कुमार मिश्र, उच्च वर्गीय लिपिक मनोज कुमार सिंहा, निम्न वर्गीय लिपिक गंगाराम साह, रोहित कश्यप, बीपीएम जफीर आलम को प्रतिनियुक्त किया गया है. अभ्यर्थियों की उपस्थिति दर्ज कराने के लिए साक्षरता एसआरपी विष्णु कुमार मिश्र, एमडीएम बीआरपी विमल कुमार झा, इमरान काजमी, संतोष कुमार एवं डाटा ऑपरेटर विजय कुमार की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन प्रधान लिपिक राकेश कुमार दुबे करेंगे.बनाया गया हेल्प डेस्क
अभ्यर्थियों के सहयोग के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है. इस डेस्क पर प्रधान लिपिक परवेज अहमद, प्रोगामर कृष्ण चंद्र चौधरी, बीआरपी राहुल आनंद, निम्न वर्गीय लिपिक बबलू कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर राघव आनंद एवं तकनीकी पर्यवेक्षक आनंद कुमार चौधरी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
इन तिथियों में इनकी होगी काउंसेलिंग
प्रथम दिन 18 मार्च को प्राथमिक वर्ग के लिए चयनित प्रधान शिक्षक, नवम एवं दशम वर्ग के लिए चयनित प्रधानाध्यापक अभ्यर्थी की काउंसेलिंग होगी. 19 मार्च को बीपीएससी से तीसरे चरण में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के लिए चयनित अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. 20 मार्च को बीपीएससी के तीसरे चरण में नवम- दशम के अध्यापक, विशेष शिक्षक एवं ग्यारहवीं एवं बारहवीं वर्ग के लिए चयनित अध्यापक अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग होगी. अंतिम दिन 26 मार्च को सक्षमता टू उत्तीर्ण विशिष्ट शिक्षक अभ्यार्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

