Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि ने दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री पाठ्यक्रम में नामांकन को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी 2025) आयोजित करने के लिए कोर कमेटी गठन की अधिसूचना जारी कर दी है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता के संयोजन में गठित कोर कमेटी में वित्तीय सलाहकार इंद्र कुमार, डीडीई निदेशक प्रो. हरेकृष्ण सिंह, रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार पंडित, कालेज निरीक्षक (कला एवं वाणिज्य) प्रो. विजय कुमार यादव, वित्त अधिकारी जानकी रमण निधि को सदस्य नामित किया गया है. कमेटी को कुलपति ने निर्देश दिया है कि निर्धारित समय सीमा के भीतर सीइटी-बीएड-2025 के निष्पक्ष और सुचारू संचालन के लिए राज्य नोडल अधिकारी को सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है