10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: तैयारी पूरी, मिथिला विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह आज

Darbhanga News:लनामिवि में 11वां दीक्षांत समारोह 21 नवंबर को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है.

Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में 11वां दीक्षांत समारोह 21 नवंबर को होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. आयोजन की अध्यक्षता कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. आयोजन स्थल डॉ नागेंद्र झा स्टेडियम में मंच समेत पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया गया है. विवि मुख्यालय भवन सतरंगी रोशनी से अपनी खूबसूरती बिखेर रही है. गुरुवार को कुलपति के निर्देशन में तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम में कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी, कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली आदि के साथ डीएम कौशल कुमार, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी तथा एसडीओ विकास कुमार आदि ने समारोह के आयोजन पर विमर्श किया.

किया गया विद्वत शोभा यात्रा का पूर्वाभ्यास

कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी के नेतृत्व में कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा, संकायाध्यक्ष प्रो. हरेकृष्ण सिंह, प्रो. शाहिद हसन, डॉ लावण्य कीर्ति सिंह काव्या समेत सीनेट, सिंडिकेट, विद्वत परिषद् तथा अन्य संबंधितों ने विद्वत शोभा यात्रा का पूर्वाभ्यास किया. मंच संचालन का अंतिम रूप से पूर्वाभ्यास किया गया. प्रो. लावण्य कीर्ति सिंह ””””””””काव्या”””””””” के निर्देशन में विश्वविद्यालय संगीत एवं नाट्य विभाग के छात्र-छात्राओं ने मुख्य मंच पर राष्ट्रगान, विश्वविद्यालय का कुलगीत तथा कन्वोकेशन बैंड का अभ्यास किया.

डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा प्रतिनियुक्ति एक-एक शिक्षक, शिक्षिका को अपने-अपने विभाग के छात्र-छात्राओं को अनुशासित रूप से मुख्य समारोह में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये अधिकृत किया गया है.

आयोजन स्थल पर जाने के लिए पांच प्रवेश द्वार

आयोजन स्थल पर जाने के लिए पांच प्रवेश द्वार बनाये गये हैं. कुलसचिव डॉ दिव्या रानी हंसदा ने बताया कि डॉ नागेन्द्र झा स्टेडियम के गेट नंबर 01 से विशिष्ट एवं अति विशिष्ट जनों का प्रवेश होगा. गेट नंबर 02 से सीनेट, सिंडिकेट तथा विद्वत परिषद् के सदस्य प्रवेश करेंगे. गेट नंबर 03 से छात्राएं और गेट नंबर 04 से छात्र प्रवेश करेंगे. इमरजेंसी गेट नंबर 05 बंद रहेगा. गेट नंबर 06 से स्थानीय अंगीभूत कालेजों के प्रधानाचार्य, विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी, पदाधिकारी, एनसीसी एवं एनएसएस के छात्र-छात्राएं स्टेडियम में प्रवेश करेंगे. मुख्य पंडाल में एनसीसी कैडेट्स तथा एनएसएस स्वयंसेवकों की पदाधिकारियों के साथ प्रतिनियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel