10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga News: नियमित कक्षा व सतत अध्ययन सफलता का मूल मंत्र

Darbhanga News:जनता कोशी महाविद्यालय में इस वर्ष स्नातकोत्तर की पढ़ाई की शुरुआत के उपलक्ष्य में बुधवार को हिंदी विभाग दीक्षारंभ प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

Darbhanga News: बिरौल. जनता कोशी महाविद्यालय में इस वर्ष स्नातकोत्तर की पढ़ाई की शुरुआत के उपलक्ष्य में बुधवार को हिंदी विभाग दीक्षारंभ प्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार प्रसाद ने कहा कि नियमित कक्षा तथा सतत अध्ययन ही सफलता का मूल मंत्र है. वहीं अध्यक्षता हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ रामशेख पंडित ने तथा संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना पदाधिकारी डॉ शंभु पासवान ने किया. मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष डॉ भवेश कुमार ने छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने की सलाह दी. अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ बिंदुनाथ झा ने कहा कि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू होने से क्षेत्र में उच्च शिक्षा की दूरी कम होगी. छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा स्थानीय स्तर पर मिलेगी. समाजशास्त्र विभाग के डॉ नरेश प्रसाद एवं विभागाध्यक्ष डॉ गोपाल ने विश्वविद्यालयीय पद्धति, अध्ययन शैली और राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा की तैयारी पर मार्गदर्शन दिया. डॉ अखिलेश, डॉ चंदा, शारदा, डॉ प्रियंका, डॉ राधा ने आत्मविश्वास, शोध कौशल और लक्ष्य-निर्धारण पर विचार रखे. उर्दू विभाग के डॉ अबिद करीम ने शोध के अवसरों तथा उच्च अध्ययन की संभावनाओं पर जानकारी दी. संस्कृत विभाग के डॉ शिव कुमार ने अध्ययन विधि और शिक्षण योजना से छात्रों को अवगत कराया. राजनीति विज्ञान विभाग के डॉ दिलीप ने महिला शिक्षा और सामाजिक परिवर्तन पर बल दिया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ पंडित ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel