बेनीपुर. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मनरेगा कानून को पूर्ववत लागू करने की मांग को लेकर सोमवार को प्रखंड अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुर की अध्यक्षता में अनुमंडल मुख्यालय पर धरना दिया गया. इस दौरान कांग्रेस नेता मिथिलेश चौधरी ने कहा कि राष्ट्रपिता के नाम पर संचालित इस जनकल्याणकारी योजना से बापू का नाम हटाकर योजना बंद करने की साजिश राष्ट्रपिता का अपमान व श्रमिकों की हकमारी है. देश इस संस्कृति को सहन नहीं करेगा. पूर्व जिपस रामकुमार झा ने कहा कि कोरोना काल में मनरेगा बहुत बड़ा सहारा बना. इस कानून ने कुशल श्रमिकों व ग्रामीण भारत के विकास में क्रांतिकारी कार्य किया है. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि ग्राम के विकास के बिना भारत के विकास की कल्पना संभव नहीं है. यह सरकार गांव और किसान विरोधी है. इस दाैरान प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव राहुल कुमार झा, जितेंद्र झा, नवीन झा, राम बहादुर यादव, रामबाबू झा, हीरा झा, राम सागर चौधरी, रंजन झा, बदल दास, प्रेम देवी आदि उपस्थित थे. धरना के उपरांत प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अनुमंडल पदाधिकारी को समर्पित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

