Darbhanga News: दरभंगा. लनामिवि में 16 अक्तूबर को निर्धारित 11वें दीक्षांत समारोह को तत्काल स्थगित किये जाने से संबंधित प्रस्ताव को मंगलवार देर शाम तक कुलाधिपति सचिवालय से स्वीकृति नहीं मिली है. इसे लेकर यहां ऊहापोह की स्थिति है. वैसे विवि की परीक्षा परिषद एवं सिंडिकेट इसे फिलहाल स्थगित करने का निर्णय ले चुका है. जानकारों के मुताबिक आयोजक की ओर से स्थगित करने के राजभवन को भेजे गये प्रस्ताव को स्वीकृत होने की ज्यादा संभावना है. वैसे जब तक कुलाधिपति सचिवालय से आयोजन के स्थगन से संबंधित अनुमति प्राप्त नहीं हो जाती, तब तक कुछ भी हो सकता है. इधर, विवि की ओर से की जा रही तैयारी अंतिम दौर में है. आये दिन विभिन्न उपसमितियों की बैठक हो रही है. परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली समेत कोर कमेटी के सदस्यों के साथ कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी लगातार समीक्षा कर रहे हैं. बताया जाता है कि दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आयोजन स्थल का काम शेष है, जो बारिश से हुए जलजमाव के कारण पूरा नहीं किया जा सका है.
समारोह में सहभागिता के लिए 1147 छात्र-छात्राओं ने किया है आवेदन
दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पीएचडी, एमबीए एवं पीजी के कुल 1147 छात्र- छात्राओं ने आवेदन किया है. इन्हीं छात्र- छात्राओं को समारोह में उपाधि प्रदान की जाएगी. इसमें पीएचडी एवं एमबीए के कुल 88, पीजी के विज्ञान संकाय के 442, सामाजिक विज्ञान संकाय के 315, मानविकी के 164, वाणिज्य के 109 एवं शिक्षा के 13 छात्र-छात्रा शामिल हैं. बताया जाता है कि पिछले समारोह की तरह इस बार भी आयोजन के दौरान मालवीय पगड़ी के जगह पाग पहना जाएगा. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान करेंगे. मुख्य अतिथि गांधी नगर केंद्रीय विश्वविद्यालय गुजरात के कुलपति प्रो. आरएस दूबे होंगे. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ बनारस के कुलपति प्रो. एके त्यागी एवं आइआइटी पटना के निदेशक प्रो. पीएन सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे.छात्रों के बीच वितरित किया जायेगा 26 गोल्ड मेडल
दीक्षांत समारोह आयोजन को लेकर जारी अधिसूचना के अनुसार सत्र 2022-24 के पीजी एवं एक जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक के अवार्डेड व अधिसूचित पीएचडी छात्रों को दी जाने वाली उपाधि तैयार कर ली गयी है. इसमें पीजी के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान संकाय से जुड़े विषयों के 4393, विज्ञान संकाय के 2610, वाणिज्य संकाय के 926, एमएड के 81 एवं एमबीए के 90 तथा पीएचडी की 142 उपाधि शामिल है. समारोह में पीएचडी के अलावा 23 पीजी विषयों के साथ एमबीए व एमएड यानी कुल 25 विषय के छात्रों को उपाधि मिलेगी. समारोह के दौरान कुलाधिपति के हाथों 25 विषयों के छात्रों के बीच 26 गोल्ड मैडल वितरित किया जायेगा. 25 विषयों में ओवर ऑल टापर छात्र को एक अतिरिक्त गोल्ड मेडल दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

