Darbhanga news: दरभंगा. डीएम कौशल कुमार ने बुधवार को जिले में निर्माणाधीन रेल ओवर-ब्रिज (आरओबी) के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में कार्यों की प्रगति, बाधाओं तथा त्वरित समाधान पर चर्चा की गई. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड, कार्य प्रमंडल दरभंगा के वरीय परियोजना अभियंता ने पंडासराय गुमटी, बेला गुमटी, कंगवा गुमटी तथा चट्टी चौक गुमटी पर हो रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन जानकारी से डीएम को अवगत कराया. डीएम ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं शहर में यातायात सुधार और नागरिक सुविधा से सीधा संबंध रखती है. सभी विभाग समन्वय बनाते हुए समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें.
जाम से मुक्ति के लिए अतिरिक्त व्यवस्था का प्रस्ताव
वरीय परियोजना अभियंता ने बताया कि एलसी-2 (स्पेशल) में जाम की समस्या को कम करने के लिये 06 सेल कल्वर्ट से कनेक्ट कर सर्विस रोड को एक्जिस्टिंग ब्रिज की बाईं ओर से भी प्रारंभ करने का प्रस्ताव दिया. बताया गया कि इसके माध्यम से आवागमन सुगम होगा तथा कार्य की गति और बढ़ेगी. संबंधित पदाधिकारियों ने एलसी-01 तथा एलसी-28 पर निर्माण कार्य के लिये अतिक्रमण को हटाने के लिए डीएम से आवश्यक कार्रवाई का अनुरोध किया. डीएम ने कहा कि सभी निर्माण कार्यों में गति बढ़ाई जाए. बाधाओं का शीघ्र समाधान किया जाए. पंडासराय में आर/ई वाल निर्माण कार्य में तेजी लाने तथा आरओबी भाग का डिजाइन एवं ड्राइंग शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा. पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता ने आश्वस्त किया कि सभी आरओबी एवं संबद्ध कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने का हर संभव प्रयास किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

