19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Darbhanga : चुनावी रंजिश में दो पक्ष के बीच मारपीट, जख्मी ने दर्ज कराई प्राथमिकी

बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो गांव में गुरुवार की देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया.

बेनीपुर. बहेड़ा थाना क्षेत्र के जरिसो गांव में गुरुवार की देर शाम चुनावी रंजिश को लेकर हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में एक व्यक्ति जख्मी हो गया. जख्मी मनोज कुमार झा को स्थानीय लोगों ने बेनीपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले में पीड़ित मनोज कुमार झा ने बहेड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि चुनाव कार्य संपन्न होने के बाद गांव के चौक पर बैठा था. इसी बीच गांव के ही दिलीप झा के पुत्र विक्रम झा से चुनाव को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी. इसी दौरान वह जान मारने की नीयति से तेज धारदार हथियार से छाती पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गर्दन से लगभग एक लाख रुपए के कीमती सोना की चेन छीन ली. इस संबंध में थानाध्यक्ष हरिद्वार शर्मा ने घटना कि पुष्टि करते हुए बताया कि जरिसों गांव में मारपीट की घटना हुई है. घायल मनोज कुमार झा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

चौक-चौराहों पर तेज हुई राजनीतिक चर्चा

बिरौल. विधानसभा चुनाव के तहत गुरुवार को गौड़ाबौराम व कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. सुबह से ही मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. मतदान समाप्ति के बाद अब दोनों विस क्षेत्रों में चौक-चौराहों पर चर्चा का दौर तेज हो गया है. समर्थक अपने-अपने प्रत्याशी की जीत का दावा कर रहे हैं. गौड़ाबौराम विधानसभा में मुकाबला बेहद दिलचस्प माना जा रहा है. मतदान के बाद लोगों के बीच यह चर्चा आम है कि परिणाम किसी भी दिशा में जा सकता है. वहीं निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर चौधरी भी इस बार क्षेत्र में चर्चा में हैं. दूसरी ओर कुशेश्वरस्थान विस क्षेत्र में भी मतदाता पूरे उत्साह के साथ अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया. अब सबकी निगाहें मतगणना पर टिकी है. स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस बार का मुकाबला पिछले चुनावों की तुलना में कहीं अधिक रोचक दिख रहा है.

चुनावी बहस में आपस में भी उलझ रहे समर्थक

अलीनगर. विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद विभिन्न् चौक-चौराहा एवं चौपालों में एक ओर समर्थक व विरोधियों के बीच हार-जीत के आंकड़ों को लेकर बहस का सिलसिला शुरू हो गया है. वहीं दूसरी ओर मुख्य रूप से दोनों गठबंधन के राजद तथा भाजपा के समर्थक मतों का आकलन कर हार-जीत निर्धारित करने में जुटे हैं. कहीं-कहीं प्रत्याशियों के शुभचिंतकों में आपस में भी गरमा-गरम बहस होने की जानकारी मिल रही है. कई एक-दूसरे पर ही आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने चुनाव में सही भूमिका नहीं निभायी. पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की भी चर्चा हो रही है. सच्चाई तो चुनाव परिणाम के बाद ही सामने आ पायेगी. परिणाम क्या होगा यह तो इवीएम में बंद है, लेकिन सभी 12 प्रत्याशियों में चर्चा जोरों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel